बिहार में बड़ा हादसा : कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े सड़क पुल का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत, 10 घायल, कई मजदूर दबे

छत्तीसगढ़

ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार, 22 मार्च 2024|बिहार के सुपौल में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े सड़क पुल का एक हिस्सा गिर गया है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने सूचना है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 8 से 10 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। कई मजदूर के दबे  होने की भी खबर है

बता दे स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मलबे में 20 से अधिक लोग दबे हो सकते हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। फिलहाल बकौर से भेज के बीच पाने वाले पुल का गार्टर गिरने के बाद अभी तक राहत का काम शुरू नहीं किया गया है। प्रशासन की टीम यहां जरूर मौजूद है, लेकिन कोसी के बीच में यह होने के कारण पर्याप्त इक्विपमेंट घटना वाले इलाके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में राहत व बचाव में काफी मुश्किलों का सामना कना पड़ रहा है.लोगों का कहना है कि 20 से अधिक लोग इस गटर के नीचे दबे हुए हैं. गार्टर गिर कर 3 फीट नीचे तक धंस गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल में गुणवत्ता की कमी है। इसका लोगों ने विरोध भी किया था. लेकिन, लोगों का कहना है कि इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल 20 लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया है।
1051.3 करोड़ रुपए से केवल पुल का निर्माण कराया जा रहा

पढ़ें   छत्तीसगढ़ : निजी कॉलेजों में MBBS के साथ एमडी और एमएस के लिए हुआ फीस का निर्धारण, निर्धारित फीस के अलावा कोई और शुल्क नहीं लेने के निर्देश

सुपौल जिले के बकौर एवं मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे देश के सबसे लंबे (10.2 किलोमीटर)महासेतु के निर्माण तेजी से चल रहा है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से 1199 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से इस महासेतु का एप्रोच सहित निर्माण किया जा रहा है. इसमें 1051.3 करोड़ रुपए से केवल पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे एक कार्य एजेंसी तैयार कर रही है. इसमें गैमन इंजीनियर्स एंड कांक्ट्रेक्टर्स प्राईवेट लिमिटेड और मेसर्स ट्रांस रेल लाईटिंग प्राईवेट लिमिटेड (ज्वाईंट वेंचर)शामिल है.

 

 

Share