6 हजार करोड़ के घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार : महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के बाद जल्द भारत प्रत्यर्पण की तैयारी

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest National छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 अक्टूबर 2024

महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर की दुबई में हिरासत और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। सौरभ चंद्राकर, जो पहले भिलाई में एक साधारण जूस विक्रेता था, पर 6 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। उसने जूस की दुकान चलाने के बाद सट्टा खेलने की आदत अपनाई और लॉकडाउन के दौरान महादेव बैटिंग ऐप लॉन्च किया, जिससे उसने अवैध सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित किया।

 

 

 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत दुबई पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। अब उसकी भारत में वापसी की प्रक्रिया तेज हो गई है, और सूत्रों के अनुसार, उसे अगले 10 दिनों में भारत लाया जाएगा।

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था, जहां उपयोगकर्ता विभिन्न खेलों और चुनावों पर सट्टा लगा सकते थे। यह ऐप विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय हो गया था और इसके माध्यम से धोखाधड़ी के लिए एक पूरी योजना तैयार की गई थी।

इस मामले में पहले से ही छत्तीसगढ़ में बहुत सारी गिरफ्तारियां हो चुकी है । इस मामले में कई बड़े अफसरों के साथ बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है ।

Share
पढ़ें   रायपुर पुलिस व संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी द्वारा नशे विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम : विधायक पुरंदर मिश्रा ने नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ और विधायक अनुज शर्मा ने बच्चों को किसी के भी दबाव ने नशा न करने की दी सीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *