17 Apr 2025, Thu
Breaking

CG मौसम अलर्ट : पश्चिमी विक्षोभ के असर से रायपुर में तापमान में पांच डिग्री का उछाल, अगले तीन दिनों तक ठंड में बढ़ोतरी की संभावना

रायपुर, 21 दिसंबर 2024| पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादलों की वजह से पिछले चौबीस घंटे में शहर के तापमान में पांच डिग्री तक उछाल आया है. सिस्टम का असर कम होने की वजह से कल से अगले तीन दिन तक ठंड के पुनः बढ़ने के आसार हैं. दिसंबर के अंत तक तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार माह के अंत तक दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसकी वजह से अभी ठंड के उतार-चढ़ाव की स्थिति में रहने के आसार हैं. पिछले दो दिनों से विक्षोभ की वजह से रात का तापमान ऊपर चढ़ रहा है.

गुरु-शुक्रवार की दरम्यानी रात तापमान में पांच डिग्री का उछाल आया. पारा 19 डिग्री के करीब आने की वजह से ठंड का प्रभाव बेहद कम रहा है. दिन में बादल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि विक्षोभ का असर कम होने की वजह से अब तीन दिन तक ठंड पुनः बढ़ने आसार हैं. अभी सरगुजा संभाग में अच्छी ठंड है, इसलिए वहां बड़ा बदलाव नहीं होगा, मगर आज-कल से मध्य हिस्से में पारा दो से तीन डिग्री कम हो सकता है.

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में बलरामपुर रामानुजगंज 26.9 डिग्री, कोरिया 27.5 डिग्री, सरगुजा का 28.7 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 28.3 डिग्री, कोरबा का 28.9 डिग्री, मुंगेली का 28.8 डिग्री, बिलासपुर का 29.4 ग्रुप, राजनांदगांव का 29 डिग्री, दुर्ग का 31.8 डिग्री, रायपुर का 30.8 डिग्री, बालोद का 31.1 डिग्री, बीजापुर का 30 डिग्री, दंतेवाड़ा का 29.4 डिग्री, बस्तर का 25.9 डिग्री और सुकमा का 30.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

 

Share
पढ़ें   सरकार का फैसला : NSG कमांडो हटाकर नौ अति महत्वपूर्ण नेताओं की सुरक्षा अब CRPF संभालेगी, योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह को मिलेगा उन्नत एएसएल प्रोटोकॉल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed