50 लीटर कच्ची महुआ शराब के परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार ,अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Uncategorized

कन्हैया तिवारी गरियाबन्द 

21अप्रैल2020

जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर मार्गदर्शन में जिला के समस्त थाना क्षेत्र अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन तथा संग्रहण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के संबंध में आदेशित किया गया है इसी कड़ी में थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को एक बार और बडी सफलता मिली है

 

 

जिसमें अमलीपदर के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपूत के निर्देश में थाना क्षेत्र में अपने मुखबिर को सक्रिय किया गया मुखबिर के सूचना दिए जाने के बाद आज बीजापदर के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब उड़ीसा सरगीपानी से लाकर छत्तीसगढ़ के मूढघेलमाल में बिक्री के लिए लाया जा रहा था जिसके बाद कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से कुल50 लीटर महुवा अवैध शराब बरामद किया ,जो कि 1नग ट्यूब के अंदर भरे करीब 30 लीटर एवं 2 नग सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन से भरे अवैध महुआ शराब प्रत्येक जरकिन में 10-10 लीटर था जिसका अनुमानित लागत लगभग 5,000 रुपये है

औरएक मोटरसाइकल सी डी डीलक्स उड़ीसा की ₹30,000 है अनुमानित लागत कुल 35000 रुपये है , पुलिस के द्वारा आबकारी अधिनियम34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए कोरोना महामारी (COVID-19) के तहत पूरे जिला में धारा 144 लागू किया गया है जिसका उलंघन करने पर धारा 188, भा द वी के तहत भी कार्यवाही किया गया है , इस महुवा शराब को पकड़ने में विशेष रूप से आरक्षक रिजवान कुरेशी , टकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा ।

पढ़ें   भाई के घर मे भाई ने लगाया आग, आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ -साथ कच्चे महुवा शराब की परिवहन करते हुए ये अमलिपदर का लगातार चौथा मामला है जो कि इस 50 लीटर की कच्चा महुवा को पकड़ने के लिए पुलिस को लगभग 3 घण्टा तक जंगल मे इंतजार करना पड़ा तब जाकर कच्चा महुवा शराब को परिवहन करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
इसके पूर्व में भी आरक्षक रिजवान कुरेशी के द्वारा 100 लीटर, 150 लीटर, 44 लीटर कच्ची महुआ शराब जो कि आरोपी के ओडिसा से परिवहन करते हुए को धर दबोचा था ।
विशेष कार्यवाही में सहयोग आरक्षक रिजवान कुरेशी , सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन राजपुर, सहायक उप निरीक्षक संत राम साहू, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर,आरक्षक टकेश साहू का योगदान रहा।

Share