10 Apr 2025, Thu
Breaking

Chhattisgarh Weather: मौसम ने फिर ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश

प्रमोद मिश्रा, 27 मई 2023

नौतपा के तीसरे दिन आज फिर से मौसम ने करवट ली है। गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश के साथ तुफान और गर्जना भी हो रही है। मई के महीने में 25 मई से नौतपा चालू हो गया था, अनुमान लगाया जा रहा था कि सूरज चिलचिलाती धूप में भीषण गर्मी लेकर आएगा। इसके उलट नौतपा के पहले दिन जिले में भारी मात्रा में बारिश हुई।

वहीं, आज तीसरे दिन फिर दोपहर बाद से मौसम बारिश भरा हो गया। फिलहाल बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो जरूर दिलाई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि जब नौतपा में बारिश होती है तो मानसून देर से आता है निश्चित इसका प्रभाव आने वाले समय में मानसून पर पड़ेगा और कम बारिश होगी। इससे किसानों एवं उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ सकता है। फिलहाल आज हुई बारिश के बाद मौसम में भारी परिवर्तन आया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

 

Share
पढ़ें   CG : द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ बारिश के आसार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed