13 Apr 2025, Sun
Breaking

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ देखने के लिए इन 2 शहरों में हुई छुट्टी, कंपनी ने कर्मचारियों को फ्री में बांटे टिकट

नई दिल्ली. रजनीकांत (Rajinikanth) इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. अब फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म जेलर’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर साउथ में इतना बज बना हुआ है कि कहा जा रहा है कि चेन्नई और बेंगलुरु के कुछ कार्यालयों ने रजनीकांत की ‘जेलर ‘की रिलीज के दिन अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा की है

मेगास्टार रजनीकांत एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले एक्टिंग के बादशाह रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. अब तो फिल्म के लिए कई ऑफिसेस ने भी छुट्टी एनाउंस कर दी है. इतना ही नहीं चेन्नई और बेंगलुरु की कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को रजनीकांत की फिल्म के फ्री में टिकट तक बांटे हैं.

सोशल मीडिया पर की छुट्टी की घोषणा
अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जेलर की रिलीज डेट के लिए चेन्नई और बेंगलुरु में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं के एक कंपनी ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर के नोट जारी कर छुट्टी का ऐलान तक कर दिया है. बीते दिनों इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. थलाइवा के फैंस और दर्शकों की ट्रेलर को देखने के बाद एक्साइटमेंट दोगुणी हो गई थी. बात अगर फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू, जैसे एक्टर अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

 

पढ़ें   बड़ी ख़बर : गृहमंत्री ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक..रायपुर के आउटर क्षेत्रों में बढ़ेगी पेट्रोलिंग..छात्राओं से स्कूल, कॉलेज जाकर इंटरेक्शन करेंगी महिला पुलिसकर्मी..HM ने दिए पुलिस को ये टिप्स

इन किरदारों से दिल जीतेंगे कलाकार
इस धमाकेदार फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन के किरदार में नजर आएंगे. रजनीकांत फिल्म जेलर में जेलर मुथुवेल की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जिनकी जेल से एक खतरनाक गिरोह अपने सरगना को आजाद कराना की योजना बना रहे हैं. लेकिन सख्त पुलिसवाला मुथुवेल एक ईमानदार ऑफिसर है, जो अपने घर पर एक अलग तरह का इंसान है और जेल में अलग तरह का. जेलर के खतरनाक अंदाज से उसका परिवार अनजान है. जैकी श्रॉफ इस बारे में सब कुछ जानते हैं और इसका फायदा उठाकर वह कैसे जैलर मुथुवेल को मजबूर करता है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

बता दें कि फिल्म ‘जेलर’ के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि रिलीज होने के बाद रजनीकांत फिल्मों से ब्रेक लेने वाले हैं. बीते कुछ सालों से रजनीकांत ने एक नियम बना रखा है, जिसके अनुसार, वे हर फिल्म के बाद एक स्प्रिचुअल ब्रेक लेते हैं और वादियों में घूमने निकल जाते हैं

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed