Ind vs Eng: सिराज पर चौके बरसाकर इतरा रहे थे अंग्रेज, अश्विन अन्ना ने डकेट-क्राउली को यूं सिखाया सबक

खेल

खेल डेस्क |हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है. इस मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 246 रन ही बना सका.

इंग्लैंड की पहली पारी में 246 रन

इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई है. बेन स्टोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. स्टोक्स को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. स्टोक्स ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. स्टोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 और जो रूट ने 29 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला. यानी भारतीय स्पिनर्स ने आठ विकेट लिए. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 64.3 ओवर्स खेले.

Share
पढ़ें   अबुधाबी टी-10 लीग:गेल, ब्रावो और अफरीदी टूर्नामेंट में बिखरेंगे जलवा; 28 जनवरी से होगा टूर्नामेंट