कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबन्द 22 अप्रैल2020
गरियाबन्द जिला के मैनपुर तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट में एफ/65 वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ के अधिकारियो व जवानो द्वारा आज सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिये ग्रामीणो को राहत सामग्री वितरण किया गया। सी.आर.पी.एफ कमांडेण्ट डी.एन. यादव के निर्देशन पर द्वितीय कमांन्डेंट अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक कमांडेण्ट बाबुल हाजरा एवं सी.आर.पी.एफ के जवानो ने सिविक प्रोग्राम के तहत कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिये आवश्यक सावधानियां बरतने लोगो से अपील किया गया। जवानो ने ग्रामीणो को मास्क, हैन्ड सेनेटाईजर साबुन एवं स्प्रे पंप का वितरण किया गया तथा ग्रामीण ईलाको के सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाईकोक्लोराइड का छिड़काव कियागया। इस दौरान कार्यक्रम के तहत द्वितीय कमांन्डेंट अधिकारी सुरेश कुमार ने लोगो को सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है पर प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि इसकी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों और दिशानिर्देशों के पालन करने में सहभागिता निभाएं अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने लोगों को प्रेरित करें एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं व घरों में सेनेटाइजर का प्रयोग करें। सहायक कमांडेण्ट बाबुल हाजरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादातर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करते हुए मास्क लगाकर आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलें। इस दौरान द्वितीय कमांन्डेंट अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक कमांडेण्ट बाबुल हाजरा, मैनपुर ए.एस.आई सुरेश निषाद, सरपंच कुल्हाड़ीघाट धनमोतिन सोरी, सरपंच प्रतिनिधि कुल्हाड़ीघाट बनसिंह सोरी, दामोदर मरकाम, सुनाराम सोरी, कंवल सिंह, सुकलाल, सिरधर सोरी, इन्द्रजीत सोरी, निल जगत, गंगाधर, श्यामलाल सोरी सहित ग्रामीण एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।