नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के निरस्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने से मोदी सरकार का मनोबल सातवें आसमान पर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर राजनीति करने वालों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि ब्रह्मांड की कोई शक्ति नहीं जो अनुच्छेद 370 को वापस लागू कर दे। उन्होंने आर्टिकल 370 को हटाने का जोरदार बचाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट के समर्थन का हवाला दिया और कहा इस ब्रह्मांड में कोई ताकत संविधान के निरस्त प्रावधानों को वापस नहीं ला सकती। उन्होंने कहा कि 370 हटने से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में विकास का एक नया युग आया है, जो कभी आतंकवाद के लिए जाने जाते थे और अब पर्यटन के केंद्र बन गए हैं।
370 पर भ्रम फैला रहे हैं स्वार्थी नेता: पीएम मोदी
उन्होंने हिंदी अखबार दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘370 के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पूरी तरह से बदल गए हैं। यहां आतंकवादियों की जगह सैलानी घूम रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग और प्रदर्शन हो रहा है जबकि पत्थरबाजी बंद हो गई है। कश्मीरी परिवारों ने इस बदलाव का स्वागत किया है। जहां तक उन लोगों का सवाल है जो अपने राजनीतिक उद्देश्यों के कारण भ्रम फैला रहे हैं, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं- इस ब्रह्मांड में कोई ताकत आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती।’